तृणमूल कांग्रेस से गद्दारी करने वाले नेताओं को करना होगा प्रायश्चित- सायनी घोष
आसनसोल । तृणमूल युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सायनी घोष ने अपने चिर-परिचित शैली में टीएमसी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सभा में उपस्थित टीएमसी कार्यकर्ताओं को साफ शब्दों में कहा कि पार्टी के साथ गद्दारी करने वाले लोगों को पहचानने की जरुरत है। और पहचानने का यह कार्य चुनाव से पहले या चुनाव के
दौरान नहीं बल्कि हमेशा करते रहना होगा। सायनी घोष ने स्पष्ट कर दिया कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान टीएमसी के जिन नेताओं ने इस बात का इंतजार किया कि पहले देख लें कि भाजपा जीतती है या टीएमसी फिर जीतने वाली पार्टी के साथ हो लेंगें ऐसे गद्दारों की पार्टी में अब कोई जगह नहीं है। उनको चुन चुन कर पार्टी से निकालना होगा। और अगर वह टीएमसी में बने रहना चाहते हैं तो उनको प्रायश्चित करना होगा। निष्ठावान समर्पित टीएमसी कार्यकर्ताओं की उनको सेवा करनी होगी । बुथ इलाकों मे घुम घुमकर पार्टी का झंडा लगाना होगा । टीएमसी में रहते हुए ऐसे लोगों के लिए नेता बनने के दरवाजे बंद हैं। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय स्तर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं को यह अधिकार दिया कि ऐसे लोगों को वरिष्ठ पद दिए जाने पर वह खुलकर विरोध करें।