Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

राजभाषा पखवाड़ा-2021 के अंतर्गत ‘हिंदी दिवस’ का आयोजन


आसनसोल । आसनसोल मंडल में राजभाषा पखवाड़ा-2021 समारोहपूर्वक मनाया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में ‘हिंदी दिवस’ का अनुपालन किया गया। राजभाषा अधिकारी डॉ. मधुसूदन दत्त ने सर्वप्रथम मंडल रेल प्रबंधक पी. शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक एम.के.मीना और उपस्थित शाखा अधिकारियों एवं अधीनस्थ अधिकारियों का स्वागत किया। इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में अधिकारियों ने राजभाषा संबंधी ‘संकल्प’ लिया कि वे अपने सरकारी काम-काज में राजभाषा हिंदी को प्रतिष्ठित करने में अपना पूर्ण सहयोग करेंगे। तदुपरांत मंडल रेल प्रबंधक श्री शर्मा ने राजभाषा विभाग के संदेश/गतिविधि संबंधी बोर्ड का अनावरण किया। इस बोर्ड पर राजभाषा विषयक गतिविधियों को प्रदर्शित किया जाएगा और साथ ही प्रत्येक दिन एक सुविचार भी प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक पी.शर्मा ने माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के ‘हिंदी दिवस संदेश’ का वाचन किया। अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री एम.के.मीना ने महाप्रबंधक/ पूर्व रेलवे अरुण अरोड़ा के ‘राजभाषा संदेश’ का वाचन किया। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री शर्मा ने अपने ‘हिंदी दिवस’ संदेश का लोकार्पण किया। यह संदेश मंडल के विभिन्न कार्यालयों और प्रमुख स्टेशनों पर प्रदर्शित किया जाएगा ताकि लोगों में हिंदी के प्रति अधिकारियों एवं कार्मिकों में जागरुकता आए। अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी-सह-वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक मनीष ने कहा कि हमलोगों को मिल-जुल कर राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार को आगे लेकर जाना है। अपर मंडल रेल प्रबंधक मीना ने इस अवसर पर अपने उद्गार को इन शब्दों में व्यक्त किया कि ‘राजभाषा टीम द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे इन कार्यक्रमों की सराहना करनी ही पड़ेगी, क्योंकि यह टीम कम समय में ही काफी सुरुचिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत करती है। इस अवसर पर बी.एन.बनर्जी/सहा.कार्मिक अधिकारी ने जब मूर्धन्य साहित्यकार दिनकर की सुप्रसिद्ध कृति ‘रश्मिरथी’ में संकलित ‘कृष्ण की चेतावनी ’ का सस्वर पाठ प्रस्तुत किया तो एक समाँ ही बँध गया। इस प्रभावशाली प्रस्तुति की सभी ने मुक्त-कंठ प्रशंसा की। इसी क्रम में कार्मिक विभाग के अशोक आशीष ने अपने काव्य-संग्रह ‘एक बूंद समंदर के हवाले’ की एक ज्वलंत कविता ‘किसान की आत्महत्या’ का पाठ किया। इस अवसर पर राजभाषा अधिकारी डॉ. मधुसूदन दत्त ने भी हिंदी की व्यापकता और उसकी विकास-यात्रा को प्रतिबिंबित एक कविता का पाठ प्रस्तुत किया जिसकी भरपूर सराहना हुई। मंडल रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा ने सभी को ‘हिंदी दिवस’ की बधाई देते हुए राजभाषा विभाग के कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने विश्वास जताया कि विवेकानंद इंस्टीच्यूट/डुरंड/ आसनसोल में कल अर्थात 15 तारीख को आयोजित होनेवाला ‘कवि सम्मेलन-सह- पुरस्कार वितरण समारोह’ भी सफल रहेगा। इस अवसर पर अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी मनीष के साथ-साथ राजभाषा टीम के कार्मिक भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *