सालानपुर में हुआ आदिवासी समाज के उत्सव कर्मा का आयोजन
सालानपुर । सालानपुर ब्लाक के जितपुर उत्तरामपुर ग्राम पंचायत के जितपुर फुटबाल मैदान में मंगलवार को घाटवाल आदिवासी समाज की तरफ से कर्मा उत्सव का पालन किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में बाराबनी के विधायक और पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल के अध्यक्ष बिधान उपाध्याय उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला परिषद कर्माध्यक्ष मो. अरमान, जितपुर उत्तरामपुर ग्राम पंचायत प्रधान तापस चौधरी, उप प्रधान वंदना मंडल, समाजसेवी भोला सिंह सदस्य सुजित मोदक उपस्थित थे। सभी अतिथियों को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। साथ ही आदिवासी महिलाओं ने समाज के रीति-रिवाजों व त्योहारों के अनुरूप पैर धोकर विधायक को विशेष रूप से सम्मानित किया। इस दिन विधायक व जिला तृणमूल अध्यक्ष विधान उपाध्याय ने रिबन काटकर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।