ईसीएल के बंकोला एरिया में डीओ लोडिंग को लेकर विवाद, प्रशासन ने लगाई सात दिनों की रोक
अंडाल । ईसीएल के बंकोला क्षेत्र अन्तर्गत विश्वेश्वरी खांद्रा कोलियरी इलाके में डीओ लिफ्टिंग को लेकर पिछले कई दिनों से दो पक्षों में विवाद चल रहा था। स्थिति को नियंत्रण से बाहर जाते देख प्रशासन ने ईसीएल प्रबंधन को पत्र के जरिए अगले एक हफ्ते तक डीओ लोडिंग बंद रखने के लिए की हिदायत दी। बताया जा रहा है कि खांद्रा कोलियरी में नरेश राम नामक एक व्यक्ति वहां डीओ का कार्य कर रहा था मगर स्थानीय युवकों में इस बात को लेकर नाराजगी थी। स्थानीय युवक सूरज पासवान ने 500टन कोयला के लोडिंग करने के लिए कागज जमा किया था। नरेश राम के साथियों द्वारा स्थानीय लोगों के कोयला उठाने पर रोक लगाने से दो गुटों में तनाव पसर गया। परिस्थिति की गंभीरता को भांपते हुए प्रशासन ने 7 दिनों के लिए लोडिंग पर रोक लगा दी है। इस संदर्भ में नीलकंठ के स्थानीय निवासी और तृणमूल युवा कांग्रेस के पूर्व सचिव सूरज पासवान ने बताया कि कोयला का लोडिंग खांद्रा निवासी संजय धीवर एवं नीलकंड के स्थानीय निवासी संजू भुइयां के नाम से अधिकृत हैं। यह लोग भी ईसीएल द्वारा खांद्रा कोलियरी कोयला लोडिंग करना चाहते थे। लेकिन नरेश राम के लोगों द्वारा लोडिंग कराने नहीं दिया गया जिसके कारण स्थानीय युवकों ने नरेश राम का विरोध शुरू कर दिया। वहीं दूसरी तरफ इस पूरी घटना के विषय में नरेश राम ने बताया कि उनको इस घटना की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि वह ईसीएल के ग्राहक हैं और उनका इस घटना से कोई संबंध नहीं है। हालांकि प्रशासन के हस्तक्षेप से 7 दिनों के लिए लोडिंग बंद कर दिया गया है। इस विषय में पुलिस प्रशासन का कहना है कि दोनों गुटों में आपस में समझौता के बाद ही लोडिंग शुरू की जाएगी।