सड़क की मरम्मत की मांग पर नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चैटर्जी को दिया ज्ञापन
आसनसोल । नगर निगम के 20 और 58 नंबर वार्ड के बाशिंदों ने मंगलवार को नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी को उनकी मांगो के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा। इनका कहना है कि रामजीवनपुर से सतैशा तक जाने की सड़क की हालत इतनी जर्जर है कि लोगों को भारी परेशानीओ का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन सौंपने वालों में 20 और 58 नंबर वार्ड के बाशिंदों के अलावा 58 नंबर वार्ड के पूर्व बोरो चेयरमैन संजय नोनिया भी उपस्थित थे। इनकी मांग थी कि दुर्गापूजा से पहले इस सड़क की मरम्मत की जाए। इस मौके पर संजय नोनिया, सुकुल माजी, सोना माजी, काशी माजी, कविता मुर्मु, ललिता हांसदा, कलावती माजी सहित दोनों वार्डो के तमाम लोग मौजूद थे। इस संदर्भ में संजय नोनिया ने कहा कि इस रास्ते की हालत इतनी जर्जर है आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं। वह खुद भी इस सड़क पर बाईक से गिर चुके हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में जब जितेन्द्र तिवारी मेयर थे तब ही इस सड़क के निर्माण का फैसला लिया गया था। लेकिन किसी कारणों से काम नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने उनकी बातों को गौर से सुना और जल्द से जल्द सड़क की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया।