आसनसोल । शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी, व्यवसायी सह बहुप्रतिभावान कृष्णा प्रसाद ने शुक्रवार ईकरा राजाराम डांगा की शोकाकुल आदिवासी महिला मंगली मझिन को उसकी 30 वर्षीय स्व. रानी बास्क की असामयिक मृत्यु की बात सुनकर दु:ख प्रकट किए। उसकी ब्राह्मण एवं श्राद्ध भोज के लिए आर्थिक मदद की। आए दिन कृष्णा प्रसाद जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे बढ़ रहे है। जरूरतमंदों के हर क्षेत्र में मदद कर रहे है। सनद रहे कृष्णा प्रसाद बीते 27 वर्षो से सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में मदद के लिए पूरे शिल्पांचल सहित राज्य में ख्याति प्राप्त कर लिए है। सेवा कार्य में कभी वह पीछे नहीं रहे है। निरंतर सेवा कार्य में जुटे हुए है। कृष्णा प्रसाद कहते हैं कि मनुष्य की सेवा से बढ़कर दूसरी कोई सेवा नहीं है।