बाबा गणिनाथ जी का 41वां साप्ताहिक पूजा संपन्न
कुल्टी । राधानगर स्थित श्री गणिनाथ आश्रम मंदिर राधानगर में ग्यारह माह पूर्व प्रारंभ बाबा गणिनाथ जी का साप्ताहिक पूजा शनिवार को आसनसोल मध्यदेशीय वैश्य सभा (ट्रस्ट) श्री गणिनाथ मंदिर के वरिष्ठ संरक्षक सुखदेव गुप्ता आसनसोल और युवा सदस्य संदीप साव बामनडिहा के तरफ से काफी हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। विदित हो की बाबा गणिनाथ जी महाराज का साप्ताहिक पूजा ग्यारह माह पूर्व प्रारंभ 41वां पूजा है। इस पूजा के लिए एक सूची तैयार की गयी है। जिस श्रद्धालु का पूजा होता है। उसके नाम को संस्था के रजिस्टर में रिकार्ड के लिए सहेजकर रखी जाता है।
संस्था के अध्यक्ष बिनोद कुमार गुप्ता ने कहा यह आज तक का 41वां साप्ताहिक पूजा है। इस दिन हम सभी के कुलदेवता संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जी का मुख्य प्रसाद खीर और सफेद पुष्प से पूजा शनिवार या मंगलवार के दिन किया जाता है। उपाध्यक्ष निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय ने बताया मध्यदेशीय वैश्य समाज का कुल देवता संत शिरोमणी महंत बाबा गणिनाथ जी का जन्म स्थान बिहार के वैशाली जिला के पलवैया धाम में स्थित है। जहां जन्म दिवस पर भव्य मेला का आयोजन किया जाता है। बाबा का जन्मदिवस केवल भारत ही नहीं अपितु विश्व के प्रत्येक देशों में मनाया जाता है।
अन्य देशों में नेपाल, बांग्लादेश में बाबा का मंदिर निर्माण हुआ है। इधर बिहार, सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल में भी मंदिर बनाया गया है। जबकि राधानगर का मंदिर पश्चिम बंगाल का प्रथम मंदिर बना है। राधानगर में भी जन्माष्टमी के बाद के प्रथम शनिवार को जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस विशेष अवसर पर संस्था के संरक्षक भोला प्रसाद गुप्ता, सुखदेव गुप्ता, राजा विशाल गुप्ता, उपाध्यक्ष निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय, वरिष्ठ अवध साव, रीना साव, राजेश साव, शिबु साव बराकर, वरिष्ठ सदस्य मदन साव, सुनील साव उपस्थित होकर बाबा का प्रसाद ग्रहण किया।