अवैध कोयला के साथ गिरफ्तार आरोपितों को जेल
आसनसोल । बाराबनी थाना पुलिस ने गौरंडी इलाके में सघन छापामारी अभियान चलाकर एक चार पहिया वाहन में लदी अवैध कोयला समेत दयामय घोष नामक रक व्यक्ति को धर दबोचा। इसके बाद कुल्टी थाना पुलिस ने भी नियामतपुर इलाके से कोयले की तस्करी करने के मामले में प्रद्युत भंडारी नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उक्त वाहन में लदे कोयले को जब्त कर उन आरोपितों को मंगलवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उन आरोपितों की जमानत खारिज कर उन्हें न्यायिक हिरासत के हवाले कर दिया। ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन पहले भी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक वाहन पर लदी कोयला एनएच 2 के माध्यम से कहीं जा रही है। पुलिस को सूचना मिलते ही उन्होंने अपना जाल बिछाया था और उक्त वाहन समेत कई व्यक्तियों को धर दबोचा था।
डकैती योजना बनाने वाले फरार आरोपित को पुलिस ने दबोचा
आसनसोल । रानीगंज थाना पुलिस ने गत तीन दिन पहले कुछ लोगों द्वारा रानीगंज के सियारसोल के पास डकैती करने की प्लानिंग करते समय पुलिस के पहुंचते ही वहां से फरार होने के मामले में एक फरार आरोपी सैयद अली को गिरफ्तार किया। उसे मंगलवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उस आरोपित की जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ज्ञात हो कि उक्त छापामारी में पुलिस ने इसके कई सहयोगियों को धर दबोचा था। पुलिस का दावा है कि यह आरोपी भी उस दौरान फरार हो गया था।