एडीपीसी के 3 फांड़ी प्रभारी सहित 5 एसआई का स्थानांतरण
आसनसोल । आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में 3 फांड़ी प्रभारी सहित 5 एसआई सब इंस्पेक्टर स्तर के पांच पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण का निर्देश जारी किया गया है। पुलिस आयुक्त एन सुधीर कुमार द्वारा दायित्व लेने के बाद यह पहला स्थानांतरण का आदेश है। वहीं बराकर फांड़ी प्रभारी हेमंत दत्ता पर गाज गिरी है।
उन्हें बराकर फांड़ी से स्थानांतरण कर आसनसोल कोर्ट के जीआरओ का दायित्व दिया गया है। जीआरओ सुदीप्त प्रमाणिक को एसबी में भेजा गया है। जहांगिरी मोहल्ला के प्रभारी रहे शीतल नाग को बराकर, मलानदिघी के प्रभारी करतार सिंह को जहांगिरी मोहल्ला और दुर्गापुर थाना के एसआई सुबीर चक्रवर्ती को मलानदिघी फांड़ी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।