स्कॉर्पियो पर घूमने वाले तृणमूल नेताओं को जितेंद्र तिवारी ने दी चेतावनी भाजपा की सरकार आने के बाद साइकिल में हवा भर ने के लिए भी पैसा नहीं रहेगा
पांडवेश्वर । पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार की संध्या भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी, भाजपा विधायक लक्ष्मण गोराई और भारी तादाद में भाजपा समर्थक को लेकर पांडवेश्वर स्टेशन से लेकर वीडियो ऑफिस तक रैली की। रैली के दौरान सड़क पर जलजमाव होने पर भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर जमकर प्रहार किए। इस मौके पर भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने स्थानीय टीएनसी नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि चुनाव से पहले जितना पैसा चोरी करना है। वह कर ले क्योंकि 11 जुलाई के बाद यह मौका फिर नहीं मिलेगा। इसके साथ ही उन्हें करे शब्दों में कहा कि पांडवेश्वर में अगर किसी ने बीजेपी प्रार्थी को डराने और धमकाने की कोशिश की तो उनका अंजाम अनुब्रत मंडल जैसा ही होगा जो अभी तिहाड़ जेल में बैठे हुए हैं। इतना ही नहीं भाजपा नेता ने सड़क पर जमे हुए पानी में ध्यान लगाकर पांडवेश्वर के लोगों से कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेता पहले तो कोयला और बालू के पैसा खाते थे पर अब सड़क का पैसा खा जा रहे हैं। इसलिए हम लोग सड़क पर जमे जेल में हैं धान रोप दे रहे हैं। तो दूसरी ताजा जितेंद्र तिवारी ने तृणमूल नेताओं को यह भी कहा कि भाजपा के जितने कार्यकर्ताओं को लोगों ने धमकाया डराया है रात के अंधेरे में उन लोगों को घर जाकर माफी मांग ले नहीं तो लोकसभा वोट आते आते हैं। सब हिसाब होगा। किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। हम लोग सबका डायरी में नाम लिखा हुआ है। तृणमूल के उन नेताओं के लिए हम लोगों ने हॉर्लिस खरीद के रख लिया है। क्योंकि जब वह लोग जेल जाएंगे तो हमारे कार्यकर्ता हैं उन लोगों के लिए हॉर्लिस और फल लेकर जाएंगे।