जितेंद्र तिवारी के गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे जितेंद्र तिवारी
बर्दवान । आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी सोमवार दुर्गापुर में एक संवाददाता सम्मेलन किया था। इसके उपरांत वह कोलकाता के लिए गाड़ी से रवाना हो गए। लेकिन पानागढ़ के बाद उनकी गाड़ी अचानक डिवाइडर पर चढ़ गई और उनकी गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा। लेकिन वह बाल-बाल बच गए। इसके उपरांत उन्होंने सोशल मीडिया पर एक संदेश छोड़ा जिसमें उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा बदले की राजनीति का शिकार होकर उनको आसनसोल से काफी दूर रहना पड़ रहा है। लेकिन आसनसोल वासियों का प्यार ऐसा है कि उनको बार-बार लौट कर आना पड़ता है। भले ही वह आसनसोल न आ सके। लेकिन आसनसोल के आसपास पांडवेश्वर या जामुरिया के गांव में आते हैं। लोगों से मिलते हैं उनके समस्याओं को सुनते हैं। उन्होंने कहा कि कल भी वह आसनसोल वासियों की खोज खबर लेने गए थे। उसके बाद जब वह वापस कोलकाता लौट रहे थे, तो बर्दवान के पास उनकी गाड़ी पलट गई। गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा लेकिन वह बाल-बाल बच गए उन्होंने कहा कि ईश्वर की अनुकंपा रही और आसनसोल वासियों का प्यार था कि वह बच गए। अपने संदेश में जितेंद्र तिवारी ने लिखा कि क्योंकि गाड़ी अनुमोदित गति के अंदर चल रही थी। इसलिए कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि उनको यह देखकर काफी हर्ष हुआ कि आसनसोल से दूर रहने के बावजूद भी उनके दुर्घटना की खबर जानकर आसनसोल से उनके कितने शुभचिंतकों ने उन्हें फोन किया। उनकी खबर ली। उन्होंने लिखा कि आसनसोल वासियों का यही प्यार उनकी असली ताकत है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आसनसोल वासियों की हर सूरत में उनके साथ हैं।