विभिन्न मांगो के समर्थन में पश्चिम बंगाल सिविल डिफेंस कर्मियों ने सौंपा जिला शासक को ज्ञापन
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला सिविल डिफेंस एसोसिएशन के सदस्यों ने बुधवार को आसनसोल के बीएनआर से सिविल डिफेंस कार्यालय तक एक रैली निकाली। इस रैली में आसनसोल उत्तर, आसनसोल दक्षिण, बाराबनी, जामुड़िया आदि इलाकों के करीब सौ सिविल डिफेंस कर्मी उपस्थित थे। इस मौके पर उक्त एसोसिएशन के सदस्य शुभम चक्रवर्ती ने
कहा कि बहुत से सिविल डिफेंस कर्मी वर्ष 2012 से प्रशिक्षण प्राप्त कर बैठे हैं लेकिन अभी तक उनको ठिक से काम पर नहीं रखा गया। कभी किसी महीने एक या दो दिन या पांच दिन काम मिलता है। बहुत से ऐसे भी कर्मी हैं जिनको इन बीते वर्षों में एक भी दिन का काम नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि सिविल डिफेंस कार्यालय में भाई भतीजावाद चलता है।
अफसर अपने चहेते लोगों को महीने 28-30 दिनों तक काम देते हैं। उन्होंने कहा कि वह आसनसोल क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से आए हैं। इस अन्याय के खिलाफ जिला शासक एस अरुण प्रसाद को ज्ञापन सौपा। उन्होंने कहा कि कहना था कि वेलोग हर मौके पर सरकार को सहयोग किया। लेकिन सरकार उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रही है।