हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस का पेद्दपल्ली स्टेशन पर ठहराव
आसनसोल । प्रयोगात्मक आधार पर पेद्दपल्ली स्टेशन पर 17005/17006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस का एक (1) मिनट का ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। 14.07.2023 से 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस 02:34 बजे पेद्दपल्ली पहुंचेगी और 02:35 बजे खुलेगी। 17.07.2023 से 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 14:59 बजे पेद्दपल्ली पहुंचेगी और 15:00 बजे खुलेगी।