आशार आलो केन्द्र नामक एक स्वेच्छासेवी संगठन का हुआ उद्घाटन
बर्नपुर । कोरोना काल ने पुरी मानव जाति को भले काफी परेशान किया हो लेकिन इस संक्रमण काल ने हमें कई सीख भी दी। उनमें सबसे प्रमुख है स्वाबलंबन। इसी सोच को सामने रखते हुए बर्नपुर के बरतोरिया क्षेत्र में आशार आलो केन्द्र नामक एक स्वेच्छासेवी संगठन की शुरुआत की गई। इस स्वेच्छासेवी संगठन का मकसद खासकर महिलाओं को स्वाबलंबी बनाना है। ताकि आने वाले समय में वह किसी भी परिस्थिति का सामना कर सकें। इस आशार आलो केन्द्र के जरिए लोगों को शिक्षा देने के साथ ही आर्ट एंड क्राफ्ट, नृत्य संगीत, बिउटिशियन कोर्स, सिलाई गहने बनाना आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मौके पर केंद्र की मंदिरा बैनर्जी, पिंकी दास और अर्पिता चक्रवर्ती सहित अन्य मौजूद थी।