बकाया टैक्स नहीं देने पर भेजा जाएगा नोटिश, विकास के लिए प्रत्येक बोरो को दिया जाएगा 2 करोड़
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के नये प्रशासनिक सभागार में नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड की एक समीक्षा बैठक हुई । इस बैठक में आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी, उपाध्यक्ष डॉ. अभिताभ बासु, मानस दास, बोर्ड सदस्य श्याम सोरेन, मीर हाशिम, दिव्येदु भगत, चंद्रशेखर कुंडु, मुख्य अभियंता सुकमल मंडल, आरओ एसपी मुखर्जी उपस्थित थे। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि जिन व्यापारियों का बकाया टैक्स पचास हजार से कम है उनको अपने टैक्स की अदायगी करने का अनुरोध किया गया। जिनका टैक्स पचास हजार से ज्यादा बाकी है उनको भी अपने टैक्स की अदायगी का अनुरोध किया गया। अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि टैक्स की अदायगी न हुई तो निगम के लिए लोगों को नागरिक सेवा प्रदान करना संभव नहीं होगा। कारखानों में काम के लिए जैसे बुनियादी चीज़ो की जरुरत पड़ती है। ठिक उसी तरह निगम को चलाने के लिए भी पैसे की जरुरत है। निगम क्षेत्र के विकास के लिए प्रत्येक बोरो को 2 करोड़ रुपया दिया जाएगा। निगम के रिटायर्ड कर्मियों के पेंशन को लेकर एलआईसी से बात की जाएगी। कोरोना महामारी के तीसरी लहर के पहले सभी को वैक्सीन दे दिया जाएगा। आसनसोल को सुंदर आसनसोल बनाने के लिए सभी लोगों की सहयोगिता की जरूरत है।