Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

मां व भाई की हत्या करने वाले वाले आरोपी से हत्या की राज उगलवायेगी पुलिस

आसनसोल । बीते 16 सितंबर को हीरापुर थाना क्षेत्र के इस्माइल इलाके में संपत्ति विवाद में मां व भाई की हत्या करने से जुड़े मामले में हीरापुर थाना पुलिस को आरोपी ने आत्म समर्पण किया। आरोपित को शुक्रवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने इस हत्याकांड में इस्तेमाल किये गए हथियारों की बरामदगी समेत आरोपी के स्तर से उक्त हत्याकांड से जुड़े कई अहम राज उगलवाने के लिए आरोपी की सात दिन की पुलिस रिमांड की मांग कोर्ट से की। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उस आरोपित की सात दिन की रिमांड मंजूर कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। ज्ञात हो कि उक्त मामले पर शबनम परवीन ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। सनद रहे कि कि बीते 16 सितंबर को दिन में रेलपार इलाके में रहने वाले मोहम्मद अनवर आलम ने मां के घर आकर मां अख्तरी खातून को पानी में डुबाकर तथा भाई आफताब आलम के गले को चाकू से काटकर उसकी हत्या कर दी थी। मामले को लेकर पुलिस काफी गंभीरता से जांच कर रही है। बताया जाता है कि रिमांड में गये आरोपी से पुलिस उक्त हत्याकांड से जुड़े कई अहम राज उगलवाने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *