हथियार व कारतूस के साथ पुलिस ने एक को दबोचा
आसनसोल । हीरापुर थाना पुलिस ने अपनी पेट्रोलिंग डयूटी के दौरान बर्नपुर इलाके में छापामारी कर हथियार के साथ एक आरोपी बाबू खान को धर दबोचा। तलाशी के दौरान इसके पास से पाइपगन तथा जिंदा कारतूस बरामद किये गए। पकड़े गए आरोपित को शुक्रवार को आसनसोल कोर्ट में हाजिर किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उस आरोपित की जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ज्ञात हो कि बीते गुरुवार की रात पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि यह आरोपी किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगा है। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन उसे दबोच लिया।
डकैती की साजिश रचते पुलिस ने छह लोगों को पकड़ा
आसनसोल । कुल्टी थाना पुलिस ने अपनी पेट्रोलिंग डयूटी के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर डिसरगढ़ इलाके में अपना सघन छापामारी अभियान चलाकर इलाके में डकैती करने की साजिश रच रहे छह आरोपित आशीष बाउरी, मोहन हांड़ी, देवजीत दास, श्यामल केवड़ा, धनंजय धीवर और सुधन केवड़ा को धर दबोचा। तलाशी के दौरान इनके पास से चाकू, रॉड, भुजाली आदि हथियार बरामद किये गए। पकड़े गए आरोपितों को शुक्रवार को आसनसोल कोर्ट में हाजिर किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उन आरोपितों की जमानत खारिज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ज्ञात हो कि बीते गुरुवार की देर रात पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग इलाके में इकट्ठे होकर डकैती करने की साजिश रच रहे हैं। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौजूदा छह लोगों को धर दबोचा जबकि अन्य कई लोग भागने में भी कामयाब रहे।
नाबालिग युवती को अगवा करने के मामले में आरोपित को पुलिस रिमांड
आसनसोल । हीरापुर थाना क्षेत्र में स्थित बर्नपुर दक्षिण पाड़ा इलाके की रहने वाली एक नाबालिग युवती को अगवा करने के मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर अपनी छानबीन आगे बढ़ाती हुई हीरापुर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वीरभूम में छापामारी कर एक आरोपी कार्तिक धीवर को गिरफ्तार किया। उसे शुक्रवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने लड़की की बरामदगी को लेकर उसकी पुलिस रिमांड की मांग कोर्ट से की। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उस आरोपित की तीन दिन की रिमांड मंजूर कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
अवैध बालू समेत पुलिस ने एक को दबोचा
आसनसोल । बीते गुरुवार की रात कुल्टी थाना पुलिस ने अपने इलाके में सघन छापामारी अभियान चलाकर एक चार पहिया वाहन में लदी अवैध बालू समेत वरुण बाउरी नामक एक व्यक्ति को धर दबोचा। उक्त वाहन में लदे बालू को जब्त कर उस आरोपित को शुक्रवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए आरोपी की जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ज्ञात हो कि बीते गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक वाहन पर लदी बालू तस्करी के लिए कहीं जा रही है। पुलिस को सूचना मिलते ही उन्होंने अपना जाल बिछाया और उक्त वाहन समेत आरोपी को धर दबोचा।