निगम के उपमेयर ने डीआरएम को रेलवे टनल में जल जमाव को ठीक करने की किया अपील
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के उपमेयर वशिमुल हक ने बुधवार आसनसोल रेल मंडल प्रबंधक चेतनानंद सिंह को एक पत्र दिया। पत्र के माध्यम से उन्होंने आसनसोल रेलवे डिविजन इलाके में स्थित विभिन्न टनलों में बारिश के दौरान जलजमाव की स्थिति से लोगों को हो रहे परेशानी का जिक्र किया। उन्होंने अपने पत्र में डीआरएम से अनुरोध किया कि सेनरेले, चांदमारी, महुआ डंगाल, धादका आदि इलाकों में जो रेलवे के टनल हैं। वहां पर थोड़ी सी बारिश में पानी जम जाता है। जैसे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने डीआरएम से इस दिशा में ध्यान देने की अपील की ताकि लोगों को परेशानियों का सामना करना न पड़े।