हाकरों पर अत्याचार अब बर्दास्त नहीं किया जायेगा – राजू अहलूवालिया
आसनसोल । पूर्व रेलवे हाकार यूनियन के पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष राजू अहलुवालिया ने एक बार फिर आसनसोल रेलवे स्टेशन के आरपीएफ के अधिकारियों पर रेलवे स्टेशन के हाकरों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बुधवार सुरजीत सिंह नामक एक आरपीएफ ने यह हाकरों को दौड़ाया। यह जब अपना सामान लेकर भाग रहे थे। तब उनमें से एक हाकर रेलवे लाइन पर गिर गया। जिससे उसको चोट आई। राजू अहलूवालिया ने कहा कि ऐसा लगातार हो रहा है। आरपीएफ जवान इनके साथ मारपीट करते हैं।
उन्होंने बताया कि आसनसोल रेलवे स्टेशन में अपराधी प्रवृत्ति के लोग आ सकते हैं। नशा खुरानी गिरोह के लोग आ सकते हैं, लेकिन हाकर जब छोटा मोटा सामान बेचने आते हैं, तो उनके साथ मारपीट की जाती है। उन्होंने कहा कि अब यह बहुत हो चुका। अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सुरजीत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि इस बारे में राज्य के कानून तथा श्रम मंत्री मलय घटक को भी बताया गया है और कल से आईएनटीटीयूसी इन हाकरों को साथ लेकर आसनसोल रेलवे स्टेशन आने वाले मार्ग पर बैठ जाएगी तथा आरपीएफ अधिकारियों को भी स्टेशन से बाहर निकलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह देखना चाहते हैं कि आरपीएफ के पास कितनी ताकत है। उनका साफ कहना है कि यह पश्चिम बंगाल है और यहां पर किसी भी गरीब जरूरतमंद इंसान के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।