एडीपीसी के नए सीपी सुनील कुमार चौधरी ने अपना कार्यभार किया ग्रहण
आसनसोल । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के नये पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने बुधवार को अपना कार्यभार ग्रहण किया। बुधवार उन्होंने आसनसोल सर्किट हाउस में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की। परिचयात्मक बैठक की गई। इस बैठक में कमिश्नरेट के आला पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि निवर्तमान सीपी नीलकांतम अब डब्ल्यूबीपीडी के ओएसडी बनाये गये हैं।