कविगुरु के पुण्यतिथि पर दूधिया तालाब समीप किया गया पौधरोपण

बर्नपुर । आसनसोल नगर निगम के वार्ड नम्बर 95 अंतर्गत श्यामबांध स्थित श्यामबांध छठ पूजा सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से सोसाइटी कार्यालय में आसनसोल वीरांगना सोशल वेलाफ़रे सोसाइटी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं कविगुरु के पुण्यतिथि को लेकर दूधिया तालाब समीप पौधरोपण किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्षद राकेश शर्मा ने संस्था की काफी सराहना की। इस अवसर पर अतिथियों में एमआईसी गुरुदास चटर्जी, बर्नपुर रामबांध आदर्श विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह, पार्षद सोना गुप्ता, अभिक गोस्वामी, समीर खान, छठ पूजा सोसाइटी के रमेश यादव, सुरेश यादव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के संबंध में संस्था की सचिव अरुंधति दे मुखोपाध्याय ने बताया कि संस्था पूरे वर्ष सामाजिक व पर्यावरण को लेकर कर करती है। वहीं आज के कार्यक्रम में तालाब किनारे कई पौधे लगाये गये। जिसके संरक्षण का दायिव्य गायत्री पर्यावरण मंडल ने लिया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की अध्यक्ष सोमा गांगुली, रूमा दास, दीपा दत्ता की सक्रिय भूमिका रही।