बाराबनी में सीटू ने लगाया रक्तदान शिविर, किया गया सम्मान समारोह
बाराबनी । बाराबनी थाना अंतर्गत दोमोहानी बाजार में शुक्रवार सीटू की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया। वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में माकपा के जितने उम्मीदवार चुनाव में खड़े हुए थे, उनसभी उम्मीदवारों को सम्मानित किया। मौके पर माकपा के 50 उम्मीदवारों को सम्मानित किया गया। शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं के प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सीटू नेता तीर्थंकर पात्र ने बताया कि सीटू की ओर से 5वें वर्ष रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें महिला, छात्र, श्रमिक संगठन के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर माकपा नेता कल्याण सिंह, बाईसी माड्डी, नंद दुलाल मुखर्जी, दिलीप चक्रवर्ती सहित अन्य सीटू, माकपा कर्मी मौजूद थे।