बोरो चेयरमैन ने डेंगू की रोकथाम को लेकर विभिन्न वार्डो में चलाया जागरूकता अभियान
बर्नपुर । आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 56 और 98 में डेंगू की रोकथाम की जागरूकता को लेकर बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी ने दौरा किया। इस मौके पर स्थानीय वार्ड पार्षद श्रावणी विश्वास के साथ वैगन कॉलोनी, छिन्नमस्तिका स्वास्थ्य केंद्र व माटी पाड़ा इलाका का दौरा कर निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने लोगों से इलाके में हो रहे सफाई कार्य व डेंगू सर्वे की जानकारी ली। वहीं माटी पाड़ा स्थित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लापरवाही बरते जाने की शिकायत मिली जिसके बाद बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी ने वार्ड के हेल्थ सुपरवाइजर के साथ आशा कर्मियों को जमकर फटकार लगाई। बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी ने बताया कि इस स्थिति में लापरवाही बरते जाने वाले कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। वहीं वार्ड 56 में भी लापरवाही बरतने की शिकायत मिली है।