सब गोलमाल है, भाई सब गोलमाल – दानिश अजीज
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला एआईएमआईएम के अध्यक्ष दानिश अजीज ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिखावे में कुछ और करते हैं कुछ और। उक्त बाते दानिश अजीज ने पत्रकार सम्मेलन कर पत्रकारों से की। उन्होंने कहा है कि राजनीतिक पार्टियां अंदर एक बाहर एक सब गोलमाल है। भाई सब गोलमाल है, आरोप लगाए की पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल अध्यक्ष नरेंद्र चक्रवर्ती ने पूर्व सांसद कॉमरेड बंगशोगोपाल चौधरी के कार्यालय को खुलवाया, कोयला खदान मजदूर कार्यालय है। इस विषय को लेकर जबरदस्त तंज कसा है। दानिश अजीज ने कहा कि लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है, लोगों को यह समझने नहीं दिया जा रहा है कि सामने में हम सत्ता पक्ष और विरोधी पक्ष है, लेकिन अंदर में हम लोग सब मिले हुए हैं। ऐसा ही देखने को मिला है। ऐसा कर आम जनता को बेवकूफ बना रही है, तृणमूल के नेता एवं बामफ्रांट के नेता।