केंद्रीय जांच एजेंसी के नाक के तले होगी कोयला तस्करी दम है तो रोक कर दिखाओ सिंडिकेट का दावा
आसनसोल । सूत्रों की माने तो कोयले के अवैध खनन तथा कोयला तस्करी को बडे़ स्तर पर चलाने के लिए सिंडिकेट तैयार हो चुका है। इस सिंडिकेट में पश्चिम बंगाल के साथ-साथ इस बार झारखंड के कोयला तस्करों को भी अपने टीम मे शामिल किया गया है। सूत्रों का दावा है कि सिंडिकेट के द्वारा कोयला तस्करी सितंबर महीना से बड़े पैमाने पर शुरू कर दी जाएगी। सनद रहे कि वर्ष 2021 के विधानशभा चुनाव में केंद्र सरकार ने कोयला तस्करी और पशु तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाकर कार्रवाई करना शुरू किया था। इसके बाद कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी। उसके बाद से कोयला तस्करी पर पूरी तरह से रोक लग चुकी थी। अब तो देखना यह है कि सिंडिकेट का यह दवा की 20 सितंबर से जिला में फिर से कोयला तस्करी फिर से किस तरह शुरू करती है। सूत्रों की माने तो कोयला तस्करी और सिंडिकेट की खेल में राजू झा भी अपने जान गवा चुके हैं। अब यह देखना है इस सिंडिकेट के खेल में इस बार कितने लोग जान गवाते हैं। वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। उससे पहले सिंडिकेट का इतना बड़ा दावा है तो क्या लगता है इस बार केंद्र एजेंसियों को सिंडिकेट ठेंगा दिखा रही है। इस संबंध में बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि इस क्षेत्र में कोयले के अवैध कारोबार को बंद करने के लिए वह खुद नेता प्रतिपक्ष के तौर पर कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि कोयले के अवैध अधिकारों पर को किसी भी कीमत पर चलने नहीं दिया जाएगा और इसके लिए कानूनी तौर पर जो भी करने की आवश्यकता है की जाएगी। उन्होंने कोयले के अवैध कारोबारीयों द्वारा दी गई उसे चुनौती को कोई तवज्जो नहीं दिया। जिसमें कोयला सिंडिकेट से जुड़े कारोबारी ने चुनौती दी थी कि वह कोयले के अवैध कारोबार को शुरू करके रहेंगे बीच में कोई भी आए वह नहीं रुकेंगे। वहीं आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल से पूछा गया कि कोयला सिंडिकेट से जुड़े लोग दावा कर रहे हैं कि कोई कुछ भी कर ले कोयले का सिंडिकेट जरूर फिर से शुरू होगा। इस पर उन्होंने कहा कि कोयले का अवैध कारोबार तो अब भी चल ही रहा है। विधायक ने कहा कि ये माना नही जा सकता के मुख्य मंत्री ममता बनर्जी को पता नहीं । विधायक ने आरोप लगाया कि तस्करी का पैसा कालीघाट तथा शांतिनिकेतन पंहुचता है। उन्होंने कहा कि इन दिनों बंगाल में सिर्फ कोयला, लोहा, बालू का अवैध कारोबार तथा बम उद्योग चल रह है। विधायक ने कहा कि यहां तक कि पेड़ों की भी धड़ल्ले से कटाई की जा रही है। उन्होंने साफ कहा कि टीएमसी के नेता सिर्फ पैसा पहचानते हैं।