स्व. माणिक उपाध्याय और स्व. पापू उपाध्याय की स्मृति में मोरियल फुटबाल ट्रॉफी-2023 किया गया आयोजित
बाराबनी । मनोहर बहल युवा संग की ओर से स्व. माणिक उपाध्याय और स्व. पापू उपाध्याय की स्मृति में मोरियल फुटबाल ट्रॉफी-2023 आयोजित किया गया। श्रीमां पॉलीफैब्स और कल्याणेश्वरी 11 के बीच खेला गया। मौके पर युवा नेता मुकुल उपाध्याय, रवि शर्मा (गुड्डू)। देबासिस मिश्रा (देवा), अविषेक शर्मा, सनी शर्मा, सोडा, पोल्टू, मिलन, रामतनु, संजय दास सहित अन्य मौजूद थे।