बस्तिन बाजार मोड़ पर लगाया गया हाई मास्ट लाइट
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 44 नंबर वार्ड स्थित जीटी रोड बस्तिन बाजार मोड़ के पास बुधवार की संध्या हाई मास्ट लाइट लगाया गया। जिसका उदघाटन निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने शिलापट का अनावरण कर एवं फीता काटकर किया। मौके चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी , उपमेयर अभिजीत घटक, वशिमुल हक ने नारियल फोड़ कर एवं स्विच ऑन कर किया। इसके पूर्व अतिथियों को गुलदस्ता एवं टॉवल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि स्थानीय दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों की वर्षो से मांग थी कि यहां एक हाई मास्ट लगे। निगम हमेशा नागरिकों की सेवा देने के लिए कटिबद्ध। वार्ड 44 में बहुत सारे विकास कार्य पूरे हुए है। आगे और भी विकास कार्य जारी रहेगा। मौके पर उपस्थित लोगों के बीच लड्डू वितरण किया गया। मौके पर 44 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष मुकेश शर्मा, आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक 1 के सचिव विमल जालान, अनिरुल हक, राकेश केडिया, उदय वर्मा, जीतू सिंह, आनंद पारीक, रिंकू साव, साजिद अंसारी, ललन खान, पुतुल खान, संजय साव, दयानंद ठाकुर, सुरेश यादव, ढिल्लू भगत, सुरेश यादव, शनि वर्मा असलम खान बिट्टू वर्मा, अमन खान सहित अन्य उपस्थित थे।