पश्चिम बर्दवान महिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से मणिपुर घटना को लेकर जारी रहेगा आंदोलन – असीम चक्रवर्ती
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान महिला तृणमूल कांग्रेस की तरफ से शुक्रवार एक विरोध सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला महिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष असीमा चक्रवर्ती ने कहा कि केंद्र सरकार महिला आरक्षण बिल ला रही है। गैस की कीमतों को 200 रुपए कम कर रही है। यह सब कुछ मणिपुर में महिलाओं पर हुए अत्याचार से लोगों का ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है। लेकिन लोग मणिपुर में महिलाओं पर हुए अत्याचार को उतनी आसानी से नहीं भूलेंगे। उन्होंने कहा कि गैस की कीमत 1100 रुपए से ज्यादा थी। 200 रुपए कम किया गया। यह कोई कारगर कदम नहीं है। उन्होंने गैस कि कीमतों को 450 रुपए करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाए कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ जुमले की राजनीति करते हैं। उन्होंने सवाल किया कि महिला आरक्षण बिल पास तो हो गया यह लागू कब से होगा । इस साल विश्वकर्मा पूजा के दिन विश्वकर्मा योजना के उदघाटन को लेकर भी उन्होंने कटाक्ष किया और कहा उनकी पार्टी के नेता दलितों को लेकर कहते हैं कि उनको पैरों के नीचे कुचल देना चाहिए। और वह सिर्फ दिखावे के लिए विश्वकर्मा योजना ला रहे हैं। असीमा चक्रवर्ती ने साफ कहा की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई हो या लाल कृष्ण आडवाणी या फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी महिला आरक्षण बिल के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि वे लोग मणिपुर की घटना के खिलाफ रैली, पथसभा लगातार कर रही है। मणिपुर की घटना में जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलेगा। उनलोगों का आंदोलन जारी रहेगा।