बजरंग लाल केडिया का निधन
आसनसोल। आसनसोल के विशिष्ट समाजसेवी एवं आर्य समाज के द्वारा संचालित तीन स्कूलों के सचिव जगदीश प्रसाद केडिया के भाई बजरंग लाल केडिया का निधन रविवार शाम को उनके आवास पर हो गया। वह काफी दिनों से अस्वस्थ थे। वह अपने पीछे पुत्र मनोज केडिया एवं मनीष केडिया सहित भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं। उनके निधन पर समाज के लोगों ने गहरा दुःख प्रकट किया है। उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया एवं उनके घर पर इस दुःख की घड़ी में सुख शांति की कामना किया।