सेल आईएसपी कर्मियो के लिए बर्नपुर मिडटाउन क्लब में स्विमिंग पूल एवं जिम की सुविधा जल्द
बर्नपुर एवं दुर्गापुर स्टील प्लांट के डायरेक्टर इन चार्ज बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने किया बर्नपुर मिडटाउन क्लब परिसर का निरक्षण
बर्नपुर । बर्नपुर स्टील प्लांट के निर्देशक प्रभारी बृजेंद्र प्रताप सिंह ने मिडटाउन क्लब परिसर का निरक्षण किया। आईएसपी के ईडी (पी ए) उमेंद्र पाल सिंह मुख्य महाप्रबंधक सुष्मिता राय, मुख्य महाप्रबंधक (टाउन सर्विस) विनोद कुमार सहित कई उच्च अधिकारी उनके साथ थे। श्री सिंह ने क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रमों एवं सौंदरिकर्ण की भरपूर प्रसंशा करते हुए आईएसपी कर्मियो की मांग को देखते हुए जल्द क्लब के बिस्तरीकरण एक स्विमिंग पूल एवं एक जिमखाना बनाने की परिक्रिया को मंजूरी दी। क्लब के महासचिव श्रीकांत शाह ने बताया कि कई वर्षो से क्लब के सदस्य, यूनियन की ये कोशिश थी की अत्याधुनिक आईएसपी कारखाने के साथ साथ यह पर कार्यरत कर्मियो और उनके परिवार जनों के लिए भी मनोरंजन एवं अत्याधुनिक सुविधाएं का बिस्तरीकरण होना चाहिए। इसी की ओर एक कदम बढ़ाते हुए आईएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज ने एक सौगात दिया गया। आशा करते है ऐसी सुविधाए आने से कर्मियो और उनके परिवार के बीच एक खुशी का संदेश जाएगा । कार्यक्रम में क्लब कमिटी की तरह से उपमहासचिव अचिंत्य माजी, मानस नायक, ओम प्रकाश पासवान, राजीव कुमार, राजेश कुमार, फ्रैंकलिन इक्का उपस्थित थे।