Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में एनआई कार्य के लिए ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

  आसनसोल । उत्तर रेलवे के अंतर्गत लखनऊ मंडल में बाराबंकी-अयोध्या-कैंट-शाहगंज-जफराबाद सेक्शन के सफदरगंज-सैदखानपुर-दरियाबाद में प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग /नॉन-इंटरलॉकिंग से पहले दोहरीकरण कार्य के निष्पादन हेतु दिनांक 17.01.2024 से 24.01.2024 तक निम्नलिखित ट्रेनों का मार्ग निम्नानुसार परिवर्तन किया जाएगा:-

मार्ग परिवर्तन:

13009/13010 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस को (22.01.2024 और 23.01.2024 को होने वाली यात्रा) वाराणसी-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-लखनऊ के रास्ते चलाया जाएगा। 13151 कोलकाता-जम्मू तवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को (22.01.2024 और 23.01.2024 को होने वाली यात्रा) वाराणसी-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-लखनऊ के रास्ते चलाया जाएगा। यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए अत्यंत खेद है।

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.47.27.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.48.17.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.49.41.jpeg

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *