पूर्व एमएमआईसी लखन ठाकुर से मिलने अस्पताल पहुंचे जितेंद्र तिवारी
आसनसोल। आसनसोल नगर निगम के पूर्व सदस्य मेयर इन काउंसिल लखन ठाकुर की बीमारी की खबर मिलते ही पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी बर्नपुर के सेल आईएसपी अस्पताल पहुंचे और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। सनद रहे कि जब जितेंद्र तिवारी मेयर थे। उस समय लखन ठाकुर एमएमआईसी थे। उनकी बीमारी की सूचना मिलते ही जितेंद्र तिवारी उनसे मिलकर उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की।