तीन दिवसीय 23वां श्री श्याम वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ
बर्नपुर । श्री श्याम मंडल बर्नपुर द्वारा 23वां श्री श्याम वार्षिक महोत्सव एवं निशान पदयात्रा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। 26 जनवरी से 28 जनवरी तक कई धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ जिण माता के मंगलपाठ से हुआ। वहीं इस तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान को लेकर बर्नपुर के पुरानाहाट स्थित सत्यनारायण मंदिर में श्री श्याम मंडल बर्नपुर , श्री सत्यनारायण एवं जीण माता मंदिर बर्नपुर , मारवाड़ी युवा मंच बर्नपुर एवं चेतना साखा बर्नपुर की तरफ से प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेसवार्ता में श्री श्याम मंडल बर्नपुर के अध्यक्ष विपिन सिंघानिया, विजय अग्रवाल, गोपाल गोयल, शंभू गोयल, विजय गुप्ता, पीयूष अग्रवाल, हरी नारायण अग्रवाल शंकर लाल शर्मा , संतोष अग्रवाल, दुर्गा अग्रवाल के अलावा अन्य सदस्य गण उपस्थित थे। वहीं पत्रकारों को संबोधित करते हुए बिपिन सिंघानिया ने कहा कि संतोष भाई जी के पावन सानिध्य में श्री श्याम वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर 26 जनवरी से लेकर 28 जनवरी 2024 तक भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें अलौकिक श्रृंगार 56 भोग अखंड ज्योति भव्य निशान शोभायात्रा, भंडारा, आकर्षक झांकियां का आयोजन किया जाएगा, 26 जनवरी को शुक्रवार की शाम सत्यनारायण मंदिर में जीण माता के मंगल पाठ का आयोजन किया गया। 27 जनवरी शनिवार को भव्य निशान पदयात्रा सुबह 7 बजे पुरानाहाट स्थित सत्यनारायण मंदिर से से नियामतपुर श्याम दादी मंदिर तक निकाली जाएगी। वहीं 28 जनवरी रविवार को भजनों की अमृतवर्षा का आयोजन पुरानाहाट एसएसपी ग्राउंड में किया जाएगा। जिसमें भजन प्रवाहक आदर्श दधीच जी कटिहार से एवं भजन प्रवाहक पिंटू शर्मा धनबाद से भी पहुंच रहे हैं।