आर्य समाज द्वारा संचालित तीनों स्कूल में शान से लहराया गया राष्ट्रीय ध्वज, छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति
आसनसोल । शिल्पांचल के आसनसोल में आर्य समाज द्वारा संचालित तीनों स्कूल, डीएवी, दयानंद और आर्य कन्या बालिका विद्यालय में 75वां गणतंत्र दिवस शान से मनाया गया। डीएवी और दयानंद में पहले राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। मौके पर छात्रों ने पैरेड कर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मौके पर मंत्री मलय घटक, तीनों स्कूल के सचिव जगदीश प्रसाद केडिया, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, आसनसोल महाबीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, उद्योगपति विजय शर्मा, स्कूल के शिक्षक प्रभारी सहित शिक्षक उपस्थित थे। वहीं मुर्गाशाल स्थित आर्यकन्या बालिका विद्यालय में अंत में तिरंगा फहराया गया। प्रथम में गायत्री मंत्र उच्चारण किया गया। उसके बाद मुख्य अतिथि राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक, निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, स्कूल सचिव जगदीश केडिया, अध्यक्ष नथमल शर्मा, महाबीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, समाजसेवी सह व्यवसायी कन्हैया शर्मा, उद्योगपति विजय शर्मा, मनोज केडिया, स्कूल की शिक्षक प्रभारी उर्मिला ठाकुर, स्कूल की शिक्षिकाएं उपस्थित थे। मौके पर छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की।