मंदिर का दान पेटी तोड़कर 50 हजार रुपए की लगभग नग्दी की चोरी होने से फैला सनसनी
अंडाल । अंडाल थाना क्षेत्र के काजोरा ग्राम कलागनी मंदिर का दानपेटी को कुछ बदमाशों ने मंदिर के प्रोनामी बॉक्स का ताला तोड़ कर चोरी कर ली। कजोरा गांव कालीगानी मंदिर की घटना। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मंदिर में चोरी की खबर से इलाके में दहशत फैल गई है। चोरी की घटना कजोरा गांव के हटतला के पास कलिगनी मंदिर में हुई। बुधवार की सुबह जब वह मंदिर खोलने आये तो सेवायत रंजीत मिश्रा ने देखा कि मंदिर के दोनों गेट के सामने दो पूजा पेटियों के ताले टूटे हुए हैं। बक्से में रखे प्रणामी के पैसे गायब हो गए। रंजीत मिश्रा ने कहा कि भक्त मंदिर में आते हैं और एक विशिष्ट दान स्वरूप प्रणामी दान देते हैं। हर साल गजानन उत्सव के दौरान प्रणामी बक्से खोले जाते हैं। भक्तों द्वारा दान किया गया पैसा मंदिर के विकास पर खर्च किया जाता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मंदिर में पहले कभी चोरी नहीं हुई थी। सूचना पाकर अंडाल थाना की पुलिस मौके पर आयी। मंदिर में चोरी की खबर से इलाके में दहशत फैल गई है।