उखड़ा ग्राम पंचायत के उप प्रधान सरण सहगल ने किया सरस्वती पंडाल का उदघाटन
अंडाल । अंडाल ब्लॉक के उखड़ा यूनाइटेड क्लब में सरस्वती पूजा पंडाल के रुप में चंद्रयान बनाया। इस पूजा पंडाल को उखड़ा ग्राम पंचायत उप प्रधान सरण सहगल ने फीता काटकर उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की यूनाइटेड क्लब पिछले 33 सालों से सरस्वती पूजा बड़े धूम-धाम के साथ मानता आ रहे हैं और इस साल चंद्रयान ग्रह बनाया है। उन्होंने कहा की चंद्रयान बनाने का मकसत यह है कि यहां के छोटे-छोटे बच्चो को चंद्रयान के बारे में जानकारी देना।उन्होंने कहा की सरस्वती पूजा के दिन पुलवामा में हुऐ हमले में हमारे जवान शहीद हुऐ आज हमलोग उनको भी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इस दौरान यूनाइटेड क्लब के अध्यक्ष विस्वनाथ कोडा, सचिव निलंबर कोडा, कुणाल कोडा, महिला नेत्री राज्य लक्ष्मी बाउरी तथा क्लब के सदस्य गण उपस्थित रहे।