भाजपा जिला कार्यालय के सामने सिख समाज के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
आसनसोल । बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी द्वारा संदेशखाली में एक सिख आईपीएस ऑफिसर जसप्रीत सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार आसनसोल के शीतला इलाके में स्थित भाजपा जिला पार्टी कार्यालय में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बर्नपुर की तरफ से एक विरोध प्रदर्शन किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए संगठन के सचिव सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जिस तरह से शुभेंदू अधिकारी ने संदेशखाली में ड्यूटी कर रहे एक सिख आईपीएस ऑफिसर को खालीस्तानी कहा इसके विरोध में पूरे देश का सिख समाज नाराज है और इसी की प्रतिक्रिया स्वरूप भाजपा जिला पार्टी कार्यालय के सामने यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने समय रहते माफी नहीं मांगी तो यह प्रदर्शन प्रदेश स्तर पर किया जा रहा है। कल यह प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर और इसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा और उनको अपने घुटनों के बल आकर माफी मांगनी होगी। उन्होंने कोलकाता में बसने वाले सिख समाज के लोगों से अनुरोध किया कि जब भी शुभेंदू अधिकारी विधानसभा आए तो उनके खिलाफ प्रदर्शन किया। ज उनको विधानसभा में घुसने न दिया जाए और उनको मजबूर कर दिया जाए कि वह सिख समाज और पूरे भारतवासियों से माफी मांगे। उन्होंने कहा की जरूरत पड़ी तो सुवेंदु अधिकारी के घर का भी घेराव करके विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।