दिवंगत कुणाल कांति घोष की प्रथम पुण्यतिथि पर रेल अस्पताल में फल वितरण
आसनसोल । आसनसोल ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के की तरफ से शुक्रवार आसनसोल मंडल रेल अस्पताल में दिवंगत कुणाल कांति घोष की प्रथम पुण्यतिथि पर अस्पताल के महिला, चाइल्ड एवं पुरुष वार्डों में फल वितरण किया गया। ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के सेंट्रल नेता सुधीर राय ने बताया कि कुणाल कांति घोष टीआरडी शेड में कार्य करने के दौरान विद्युत की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गए थे। उनके इलाज के लिए मिशन हॉस्पिटल में दाखिल किया गया था। वह अंतिम सांस की लड़ाई लड़ते रहे। यूनियन के प्रतिनिधि लोग भी उनके जीवन को बचाने के लिए काफी प्रयास किया मगर वह इस दुनिया में अब वह नहीं है। वह काफी रेलवे के सामाजिक कार्य से उनका काफी लगाव था। रेल कर्मी की हर समस्या को लेकर वह आवाज उठाते थे और हमेशा रेल कर्मी की जो हक की लड़ाई के रेल प्रशासन के पास आवाज उठाते थे। उनका हक पाने के लिए वह अक्सर लड़ाई करते थे। आज उनके नहीं रहने पर ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के सभी नेताओं ने उनको याद किया उनकी याद में 100 रोगी के बीच फल वितरण किया गया।