आगामी लोकसभा चुनाव देश के लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ी जा रही – मंत्री मलय घटक
आसनसोल । आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए रविवार आसनसोल के रेलपार इलाके के बबुआ तालाब में टीएमसी के पश्चिम बर्धमान जिला अल्पसंख्यक सेल की तरफ से एक कर्मी सभा का आयोजन किया गया। मौके पर राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक, आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती सहित तमाम टीएमसी नेता कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे।
मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरना होगा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है। इस चुनाव के जरिए देश के लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ी जाएगी। आज केंद्र में कैसे सरकार चल रही है जो लोकतंत्र और भारत के सामाजिक समरसता के लिए खतरा बन चुकी है। उसके खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से अगर लड़ना है तो ममता बनर्जी के हाथों को मजबूत करने की आवश्यकता है और आने वाला चुनाव इस लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है।