केशरवानी समाज का पारिवारिक मिलन समारोह 7 को
आसनसोल । जीटी रोड स्थित महावीर स्थान मंदिर परिसर में केशरवानी समाज के सदस्यों द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर विजय केसरी, प्रेमचंद केसरी, ओम प्रकाश केसरी, आदित्य केसरी, प्रदीप केसरी, पवन केसरी उपस्थित थे। प्रेमचंद केशरी ने कहा कि 7 मार्च को केशरवानी समाज की तरफ से सतईशा मोड़ पर एक पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। यह कार्यक्रम पिछले 15 वर्षों से किया जाता रहा है। इस कार्यक्रम को करने का उद्देश्य इस क्षेत्र में केशरवानी समाज के जितने भी लोग हैं। उनको एक साथ लाना और उनके बीच समन्वय को और बेहतर करना है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है। केशरवानी समाज के लिए इस कार्यक्रम का महत्व काफी बढ़ता जा रहा है। इस कार्यक्रम के जरिए केशरवानी समाज अपने आप को कैसे और बेहतर किया जा सकता है। इसकी कोशिश करता है। केशरवानी समाज से जुड़े जो विद्यार्थी हैं। जिन्होंने विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हुआ है, उनको इस कार्यक्रम के दौरान सम्मानित भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि सतईशा मोड़ पर जिस जगह पर 7 मार्च का यह कार्यक्रम होने जा रहा है। वहां पर केशरवानी समाज के लिए एक धर्मशाला के लिए जगह चिन्हित की गई है। बहुत जल्द उसे धर्मशाला का भी निर्माण हो जाएगा। उन्होंने केशरवानी समाज के लोगों से उसे धर्मशाला के निर्माण में सहयोग का भी अनुरोध किया।