आसनसोल में 2 करोड़ से अधिक रुपया से किया जाएगा विकास
आसनसोल । 2 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का मेयर बिधान उपाध्याय ने कही किया उदघाटन तो कही शिलान्यास किया। शुक्रवार निगम के विभिन्न इलाकों में दो करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का कही उदघाटन तो कही शिलान्यास किया। मौके पर मेयर बिधान उपाध्याय के साथ उपमेयर अभिजीत घटक, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, डा. देवाशीष सरकार सहित पार्षद व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
मेयर बिधान उपाध्याय ने वार्ड 50 स्थित चेलीडांगा में 45 लाख से नव निर्मित कम्यूनिटी हॉल का उदघाटन किया। वहीं शताब्दी पार्क के पास एक करोड़ 45 लाख से बननेवाले ड्रेन का शिलान्यास किया। दूसरी ओर बुधा स्थित ईसाई समाधि स्थल की चारदीवारी निर्माण 12 लाख से किया जायेगा। इसका शिलान्यास बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी उर्फ बंटी तिवारी ने किया। मौके पर पार्षद अनंत मजूमदार, कार्यपालक अभियंता आरके श्रीवास्तव, मनोज रजक सहित अन्य मौजूद थे।