आसनसोल से तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा की जीत की खुशी में समर्थकों में दिखा भारी उत्साह
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी के निवर्तमान सांसद हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार और बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा की जीत पर समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया। दूसरी तरफ खुद को आसनसोल का भूमिपुत्र बताने वाले और वरिष्ठ पूर्व सांसद सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना था कि आसनसोल लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर होगी और हुआ भी। वही मतगणना के दिन सुबह से ही शत्रुघ्न सिन्हा और सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया के बीच वोटो की रस्साकसी देखी गई। कभी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया आगे होते तो कभी शत्रुघ्न सिन्हा आखिरकार यहां पर 63000 मतों के अंतर से तृणमूल बाजी मारी। मतगणना स्थल आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर शत्रुघ्न सिन्हा ने आसनसोल की जनता को धन्यवाद दिया। इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी पूनम सिन्हा भी मौजूद थीं। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि यह जीत आसनसोल की जनता की जीत है। यह जीत है ममता बनर्जी द्वारा उनके ऊपर दिखाए गए भरोसे की जीत है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से ममता बनर्जी ने पूरे बंगाल में सबसे पहले लोकसभा चुनाव के लिए उनके नाम की घोषणा प्रत्याशी के रूप में की थी। आज नतीजे आने के बाद उनको लगता है कि ममता बनर्जी को उन पर कितना भरोसा था और उन्हें इस बात की खुशी है कि आसनसोल की जनता के आशीर्वाद से वह ममता बनर्जी के भरोसे पर खरा उतरे हैं। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने जिस तरह से बंगाल के साथ-साथ आसनसोल की जनता के विकास के लिए काम किया है। यह नतीजा उसी का परिणाम है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उन्होंने शुरू से कहा था कि इस बार इंडिया गठबंधन काफी अच्छे नतीजे निकालेंगे और ममता बनर्जी चुनाव के बाद गेम चेंजर के रूप में उभर कर सामने आएंगी और वही हुआ। वहीं भाजपा उम्मीदवार एस एस अहलूवालिया को देखकर तृणमूल समर्थकों ने जय बांग्ला का नारा लगाया कर चटकी लिया।