मतगणना केंद्र में भाजपा उम्मीदवार एस एस अहलूवालिया पहुंचे, टीएमसी कार्यकर्ताओं ने लगाया जय बांग्ला का नारा
आसनसोल । भारतीय जनता पार्टी के आसनसोल लोकसभा केंद्र से प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया अपने निकटतम प्रतिद्वंदी टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा से पीछड़ रहे हैं। 9 राउंड तक वह लगभग 44500 वोटो से पीछे थे। जब सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज में पहुंचे तो उनको देखकर वहां पर मौजूद टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जाय बांग्ला की नारे लगाया जिस पर सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया को थोड़ी नाराजगी जताते हुए देखा गया। वही इस बारे में जब पश्चिम बर्दवान जिला टीएमसी अध्यक्ष नरेंद्रनाथ से चक्रवर्ती से बात की तो उन्होंने कहा कि पहले ही कहा था कि यहां पर टीएमसी को बड़ी जीत हासिल होगी, रही बात एग्जिट पोल भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत दिखाने की तो नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि उन्होंने पहले ही कहा था की यह सब कुछ गोदी मीडिया और मोदी मीडिया की मिली भगत से किया जा रहा है। ताकि भारतीय जनता पार्टी के काउंटिंग एजेंट हतोत्साहित न हो जाए। उन्होंने कहा कि इन नतीजे से एक बात स्पष्ट हो गई की राज्य की जनता ममता बनर्जी के साथ है और जिस तरह से लक्ष्मी भंडार, कन्याश्री जैसी परियोजनाओं के जरिए ममता बनर्जी ने लोगों की भलाई की है। उसे लोगों ने प्रभावित होकर ममता बनर्जी और टीएमसी को धन्यवाद दिया है और संदेश खाली जैसी साजिश को नकार दिया है।