चांदा से आसनसोल जाने के सर्विस रोड को बनाने की उठी मांग
1 min read
जामुरिया । चांदा से आसनसोल जाने के सर्विस रोड की हालत बेहद खराब है। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे
इस सर्विस रोड की जर्जर अवस्था के कारण लोगों को जान हथेली पर लेकर आवागमन करना पड़ रहा है। यहां पर अक्सर हादसे होते रहते हैं और लोग चोटिल भी होते हैं। विद्यार्थियों का सबसे बुरा हाल होता है इस इलाके में दो स्कूल हैं। वैसे में विद्यार्थियों को इस खस्ताहाल सर्विस रोड से होकर गुजरना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन बच्चों को जान जोखिम में डालकर इस रोड से गुजरना पड़ता है। इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार स्थानीय लोगों और विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि कई बार अधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि सर्विस रोड बनाई जाए। लेकिन अभी तक कोई काम नहीं हुआ है, जिस वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में स्थानीय स्कूल के डायरेक्टर परिमल माझी ने बताया कि यहां पर सर्विस रोड की हालत इतनी ज्यादा खराब है कि लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पास में ही दो स्कूल है जिन स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इसी खराब सर्विस रोड से होकर गुजरना पड़ता है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने बताया कि आए दिन यहां पर छोटे-मोटे हादसे होते रहते हैं। लेकिन स्थिति इतनी ज्यादा खराब है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों तथा मरीजों को इस रास्ते से गुजरने में भारी परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि आज राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी आए थे और उन्होंने इस जगह की जांच की अब यह देखना है कि आगे क्या होता है। क्या यहां के लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कोई पुख्ता कदम उठाता है या नहीं। ऐसा नहीं किया गया तो आने वाले समय में स्कूल के अभिभावकों और स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों को लेकर जीटी रोड पर पथावरोध किया जाएगा। इस संबध में मेयर विधान उपाध्याय से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत मिली है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से बात कर जल्द से जल्द सर्विस रोड को अच्छा से बनाया जाएगा।