भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राज्य मार्ग 19 को जाम कर किया विरोध प्रदर्शन
अंडाल । कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म कर निर्मम हत्या करने वाले दोषियों को कड़ी सजा दिलाने एवं महिलाओं की सुरक्षा की मांग को लेकर अंडाल में राष्ट्रीय राज्य मार्ग 19 को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर भाजपा नेता जयंत मिश्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं उनकी सरकार की पुलिस दोषियों को बचाने की कोशिश में लगी हुई है। कॉलेज के प्रिंसिपल को दिखावा मात्र के लिए इस्तीफा दिलवाया। उसके बाद नेशनल मेडिकल कॉलेज में बड़ा पद दिलवा दिया। इससे क्या साबित होता है पुलिस के द्वारा सबूत मिटाने की कोशिश की गई थी। हत्या और दुष्कर्म के मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही थी। इन्हीं सब विषयों को लेकर आज हम लोगों ने रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और मांग की है कि दोषी किसी भी हालत में बचना नहीं चाहिए। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए।