गंधर्व कला संगम की तरफ लगाए गए 60 बड़े परिपक्व पौधा
1 min readआसनसोल । गंधर्व कला संगम की तरफ से शुक्रवार भगत सिंह मोड़ के पास 60 बड़े परिपक्व पौधा लगाए गए। इस मौके पर एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, साउथ पीपी प्रभारी संजीव दे, गंधर्व कला संगम की शास्वती चटर्जी, फास्बेक्की महासचिव सचिन राय, एबीएफसीआई महासचिव जगदीश बागड़ी, सतपाल सिंह कीर पिंकी, विमल मिहारिया, हरिनारायण अग्रवाल, गौरी शंकर अग्रवाल,संतोष दत्ता, मनोज साहा, भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी सहित अन्य उपस्थित थे। मौके पर 60 परिपक्व पाम ट्री लगाए गए। इस संदर्भ में पत्रकारों को जानकारी देते हुए शाश्वती चटर्जी ने कहा कि छोटे पौधे लगाने से उनके नष्ट हो जाने या मवेशियों द्वारा उन्हें नष्ट कर दिए जाने की आशंका रहती है। इस वजह से आज बड़े परिपक्व पेड़ लगाए गए। जिनकी निगरानी की जिम्मेदारी आसनसोल नगर निगम द्वारा ली गई है। उन्होंने कहा कि रानीगंज के शिशु बागान इलाके में गंधर्व कला संगम द्वारा इस तरह से उस इलाके को हरा-भरा किया गया है। अब इस क्षेत्र को भी इसी तरह से किया जाएगा। धीरे-धीरे यह अभियान गैलेक्सी मॉल तक बढ़ेगा। वहीं इस बारे में सचिन राय ने कहा कि आज गंधर्व कला संगम की तरफ से भगत सिंह मोड़ इलाके में 60 परिपक्व पेड़ लगाए गए। ताकि इन्हें मवेशियों द्वारा नष्ट करने की आशंका न रहे। उन्होंने कहा कि गंधर्व कला संगम की तरफ से यह एक बेहतरीन प्रयास है, जिस तरह से आसनसोल में प्रदूषण बढ़ रहा है। पेड़ों की संख्या कम हो रही है। उसे देखते हुए पौधारोपण ही एकमात्र तरीका है। जिससे यहां पर पर्यावरण संतुलन को बनाए रखा जा सके। उन्होंने गंधर्व कला संगम की चेयरपर्सन शाश्वती चटर्जी और उनकी पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि वह भी इस अभियान में शामिल है और भविष्य में भी इस तरह के अभियान चलाए जाते रहेंगे। उन्होंने दूसरे लोगों से भी इस तरह का पौधारोपण अभियान चलाने का अनुरोध किया। वहीं आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी ने कहा की गंधर्व का संगम की तरफ से आज जो प्रयास किया गया है वह काफी सराहनीय है और आसनसोल नगर निगम की तरफ से इन पेड़ों के रखरखाव और पानी देने की जिम्मेदारी ली गई है। उन्होंने कहा यह एक बेहद सराहनीय प्रयास है और शनिवार को 1000 और पौधे लगाए जाएंगे।