सिंघारण नदी में मूर्ति विसर्जन करने गए युवक डूबा, तलास जारी
1 min read
अंडाल । मूर्ति विसर्जन करने गए 20 वर्षीय एक युवक नदी में डूब गया। युवक का नाम रोहित सिन्हा, उम्र 20 वर्ष है। घटना अंडाल थाना रोड के पास सिंघारण नदी में शुक्रवार दोपहर की है। युवक की तलाश शुरू कर दी गयी है। शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे अंडाल थाना रोड के 7/8 युवक अपने इलाके के मनसा मां के पुराने ढांचे को विसर्जन के लिए अपने घर के पास तारकपुर सिंघारन नदी पर गए थे। उसी दौरान पैर फिसल गया और युवक नदी के पानी में डूब गया।