आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की घटना को लेकर माकपा ने नार्थ थाना के सामने किया प्रदर्शन
आसनसोल । कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एक प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ शुक्रवार मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की तरफ से आसनसोल उत्तर थाना के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। तकरीबन आधे घंटे तक रोड जाम किया गया और आसनसोल उत्तर थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर कोलकाता मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में जिस महिला चिकित्सक का बलात्कार कर उसकी हत्या की गई है। उसके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इसके साथ इस घटना के पीछे अगर और भी कोई है तो उसको भी चिन्हित करके उसके खिलाफ एक कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही पूरे राज्य के साथ-साथ आसनसोल में भी कानून व्यवस्था की स्थिति को सुधारने की मांग की गई। खास करके महिला सुरक्षा पर खास जोर देने की मांग की गई अपने ज्ञापन में वामपंथी नेताओं ने पुलिस प्रशासन को सरकार के प्रति जवाबदेह रहने को कहा लेकिन सरकारी पार्टी के प्रति जवाब देही से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि उनको सरकार की बात सुनाई चाहिए ना कि सरकार में रहने वाली पार्टी की उन्होंने कहा कि इस ज्ञापन के जरिए आसनसोल क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति के बिगड़ते हालात पर भी असंतोष जाहिर किया गया और रेल पार सहित पूरे आसनसोल क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति को सुधारने की मांग की गई। इस मौके पर यहां अरुण पांडेय, कौसर हुसैन ने इस पूरे कार्यक्रम के अध्यक्षता की जतन मजुमदार, सत्य चटर्जी, जयदीप चक्रवर्ती, मैईत्रि दास, बप्पा मित्रा, हेमंत मिश्रा सहित बड़ी संख्या में वामपंथी कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसके उपरांत नॉर्थ थाना से लेकर मंगोसा मोड तक एक रैली निकाली गई। वहां पर एक पथ सभा का आयोजन किया गया। जहां पर वामपंथी नेता सलाउद्दीन ने इस मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त किया।