अटल बिहारी वाजपेई के पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि
आसनसोल । देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पहले प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार की रात आसनसोल के जीटी रोड स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।इस मौके पर यहां भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, पूर्व पार्षद भृगु ठाकुर, राम अधिकारी के अलावा बड़ी संख्या में इस क्षेत्र के भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर बप्पा चटर्जी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में भारत ने विकास के पद पर अग्रसर होने की शुरुआत की थी, जिस अधूरे कार्य को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई एक ऐसे नेता थे। जिन्होंने हमेशा देश के विकास को सबसे पहली प्राथमिकता दी। वह एक सशक्त भारत के निर्माण अपने सपना देखा करते थे और यही वजह रही कि पश्चिमी देशों की परवाह किए बगैर उन्होंने पोखरण में परमाणु परीक्षण किया जब पाकिस्तान ने अपने नापाक इरादे कारगिल में पूरे करने चाहे तो अटल बिहारी वाजपेई के सशक्त नेतृत्व की वजह से उसको मुंह की खानी पड़ी। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई को एक ऐसा प्रधानमंत्री बताया जो कड़े फैसले देने से डरते नहीं थे।