वैभवी टाइनी टॉट्स के सभी शाखाओं में धूमधाम से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी
1 min read
आसनसोल । आसनसोल वैभवी टाइनी टॉट्स के सभी शाखाओं में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। बच्चे श्री कृष्ण और राधा की वेशभूषा में सज धजकर स्कूल पहुंचे। बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजन अर्चन कर जन्मोत्सव की कथा सुनाई। राधा और श्री कृष्ण बने बाल गोपालों ने सबका मन मोह लिया। नृत्य के माध्यम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सुंदर झांकी भी प्रस्तुत की। कुल 400 बच्चों ने भाग लिया ।
सभी शाखा में भव्य एवं पारंपरिक स्वरूप से जन्माष्टमी सजाई गई। भगवान श्री कृष्ण को झूले में बैठाया गया। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया । सभी बच्चे बाल गोपाल, राधा कृष्ण की तरह सज के आए। आसनसोल में अंजुल बागड़ी, बर्नपुर में शिखा बागड़ी और धादका में शारदा गुप्ता ने तिरंगा लहराया। कुछ बच्चे भारत के विभिन्न प्रांत के वेशभूषा में आए तो कुछ सेना के जवान के वेश में आए।